-जिले में 15578 लोगों के लिए जा चुके सैंपल,हेल्प डेस्क पर शुरू हुई जांच
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की जिले में लगातार संख्या बढ़ रही है। वहीं कोरोना वायरस को मात देकर अब तक 510 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए है। जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमित 307 मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिले में अब तक 15,578 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। रविवार को जिले में कोरोना संक्रमित 47 मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई हैं। जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा-900 तक पहुंच गया है। शनिवार को जहां जिले में महिला समेत 2 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह मौत की पुष्टि हुई थी। वहीं,शनिवार को कोरोना संक्रमित 56 मरीज मिले थे। वहीं,एक ही दिन में रिकॉर्ड तोड़ 75 मरीज भी ठीक हुए। जिले में कोरोना संक्रमित अब तक 42 लोगों की मौत भी हो गई हंै। हालांकि जिले में मृतकों की संख्या का आंकड़ा ज्यादा है,मगर स्वास्थ्य विभाग ने 42 मृतकों की पुष्टि की है। रविवार को इनमें 25 प्राइवेट लैब और कई सरकारी लैब से 22 की जांच रिपोर्ट आई हैं। इनमें मोदीनगर,खोड़ा,राजेंद्र नगर,करहेड़ा,डासना, वैशाली,हिंडन विहार और इंदिरापुरम आदि क्षेत्रों के लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं हैं। इनमें 10 महिलाएं शामिल है। जिले में कोरोना संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा-900 तक पहुंच गया हैं। जिले में वर्तमान में कोरोना के 307 का उपचार अस्पताल में चल रहा हैं। जिले में कोरोना संक्रमित रोजाना मरीजों के मिलने और मौत होने की वजह से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि रविवार को जिले में नए 47 मरीज कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा-900 तक पहुंच गया है। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमित इन मरीजों को जिला संयुक्त अस्पताल और राजेंद्रनगर स्थित ईएसआई अस्पताल भर्ती कराया गया हैं। कोरोना को मात देने वाले अब तक 510 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका हैं। वहीं,449 लोगों के सैंपल लेने के बाद जांच के लिए लैब को भेजे गए। जिले में अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 510 तक हो गई है। जिले में अब कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 307 तक पहुंच गई हैं। जिले में पिछले 6 दिनों में लगातार सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। 16 जून को सबसे ज्यादा 45 मरीज सामने आए थे,17 जून को 35,18 जून को 39, 19 जून को 40 और 20 जून को सबसे ज्यादा 56 मरीज सामने आए हैं।