-कन्टेनमेंट जोन में 470 सर्विलांस टीमें कर रही कोरोना संक्रमण से जागरूक
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन में हलचल तेज हो गई। यह अब जिले में पिछले सप्ताह भर से प्रतितिन 50 व 100 से अधिक मरीज मिल रहे है। प्रशासन द्वारा मामले का जल्द पता लगाने और ट्रीटमेंट देने के लिए अधिक से अधिक टेस्ट कराने पर जोर दिया जा रहा है। शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमित 69 मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना संक्रमित अब तक 50 लोगों की मौत भी हो गई हंै। संक्र्रमित तीन मरीजों की मौत भी हुई है। हालांकि तीनों मृतकों में संक्रमण की पुष्टि अभी नहीं की गई है। शनिवार को 37 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक कुल 603 संक्रमण मुक्त होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि अभी भी 680 मरीजों का इलाज चल रहा है और 50 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा-1333 तक पहुंच गया हैं।
सर्विलांस टीम द्वारा 1,81,885 व्यक्तियों का हो चुका सर्वेक्षण:
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कोरोना संक्रमण को लेकर नागरिकों को जागरूक एवं सचेत करने तथा लक्षणयुक्त मरीजों की पहचान के लिए Óहर घर पर दस्तकÓ योजना शुरू की है। कंटेनमेंट जोन में 100 प्रतिशत सर्विलान्स का शासनादेश है, मगर कन्टेनमेंट जोन के बाहर सभी क्षेत्रों के नागरिकों को जागरूक करने तथा संक्रमित व्यक्तियों की पहचान के उद्देश्य से यह योजना नई पहल है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 2 रणनीति के तहत कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी पांडेय ने बताया कि जिस एरिया/क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव केस निकलते हैं, उस एरिया/क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया जाता है। ऐसे कन्टेनमेंट जोन के लिए लगभग 470 सर्विलांस टीमें लगाई गई है, जो घर-घर जाकर नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करती हंै। पिछले 3 दिनों में इस योजना में सघनता से कार्य कराया जा रहा है। अब तक सर्विलांस टीम द्वारा 37,374 परिवार, 1,81,885 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जिनमें 21 कोविड लक्षणयुक्त व्यक्तियों को चिकित्सा व अन्य उपचार के लिए संदर्भित किया गया है। गैर कन्टेनमेंट जोन में बूथ लेबल ऑफिसर्स (बीएलओ) की ड्यूटी इस कार्य हेतु लगाई गई है।