- दूसरे लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करने का आहवान
दीपक वर्मा@शामली। शहर के रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए मास्क, सैनेटाइजर व दो गज की दूरी बनाए रखने की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियांे ने कोरोना संक्रमण के प्रति खुद भी सावधान रहने व लोगों को भी सावधान करने की प्रतिज्ञा ली।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को शहर के रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्टेशन मास्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि इस समय देश, प्रदेश में कोरोना संक्रमण बना हुआ है, जिसके चलते लाखों लोग इसकी चपेट में है वहीं इससे होने वाली मौतों का आंकडा भी लगातार बढता जा रहा है, इसलिए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है, इसके अलावा हमारा यह भी कर्तव्य है कि हम अन्य लोगों को भी इसके बारे में जागरूक कर उन्हें कोरोना के खतरे से सतर्क करें। हमेशा मास्क का प्रयोग करंे, बाहर से आने पर हाथों को साबुन अथवा सैनेटाइज से साफ करें, बात करते समय दो गज की दूरी बनाएं रखें तभी कोरोना को मात दी जा सकेगी। इस अवसर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियांे को कोरोना के खतरे से निपटने के लिए मास्क, सैनेटाइजर व दो गज की दूरी का पालन करने की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर कुलदीप शर्मा, संदीप तोमर, अनिल पांडे, धर्मबीर, जयवीर, राकेश चंदेल, इमरान खान एआई खान, डा. दीपक चैधरी, अक्षय, मुकेश आदि भी मौजूद रहे।