परिवार संपर्क अभियान में घर-घर जाकर किया प्रधानमंत्री के पत्रक का वितरण

दीपक वर्मा@ शामली। भाजपा के परिवार संपर्क अभियान के अंतर्गत रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मौहल्ला टीचर्स कालोनी में घर-घर जाकर प्रधानमंत्री के पत्रक का वितरण किया गया। इस अवसर पर कोरोना महामारी के प्रति भी लोगों को जागरूक करते हुए घरों में ही रहने की अपील की गयी। जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार के एक वर्ष व प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे परिवार संपर्क अभियान के अंतर्गत रविवार को उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्या डा. प्रियम्वदा तोमर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मौहल्ला टीचर्स कालोनी के बूथ पर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अवसर पर घर-घर जाकर प्रधानमंत्री के पत्रक का वितरण किया गया तथा लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। इस अवसर पर कोरोना महामारी से बचाव के उपाय भी बताए गए वहीं विषम परिस्थितियों में सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर नगर महामंत्री योगेन्द्र निर्वाल, पंकज गुप्ता, घनश्याम पारचा, उमेश खुरगान, अनिल मित्तल, संदीप शर्मा, सुनीत गुप्ता, दिव्य प्रभाकर कृष्णवीर पंवार आदि भी मौजूद रहे।