प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की जिले मेंं एकाएक बढ़ संख्या के चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली से सटे बॉर्डर सील किए जाने के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं,जिले में मंगलवार को कौशांबी के एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि एक मरीज बी ब्लॉक लोहियानगर और लोनी का एक मरीज व वैशाली सेक्टर-5 में 1, खोड़ा अंनता पार्क में 1, सिडिंकेट बैंक रिजनल मैनेजर समेत 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई हैं। जिले में शहरी क्षेत्र जहां रेड जोन में चला गया है। वहीं,जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढऩे के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा-243 तक पहुंच गया है। वहीं,मंगलवार को सरकारी लैब से आई 190 रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि प्राइवेट लैब से जांच कराने के बाद 10 मरीज कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई है। गर्मी बढऩे के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी तक किसी भी मामले में प्राइवेट लैब से रिपोर्ट नहीं आई हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों को राजेंद्रनगर स्थित ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं,कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से रिटायर्ड पुलिसकर्मी एवं कैंसर पीडि़त महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिसकर्मी का इलाज दिल्ली में चल रहा था, जबकि महिला को दिल्ली से कोविड लेवल-2 संजयनगर संयुक्त अस्पताल में रेफर किया गया था। वहां से मेरठ भेज दिया गया था, जहां देर रात मौत हो गई। इंदिरापुरम के न्यायखण्ड में रहने वाली महिला का अंतिम संस्कार मेरठ में किया गया। जबकि प्रताप विहार निवासी रिटायर्ड पुलिसकर्मी का अंतिम संस्कार होगा। स्वास्थ विभाग का कहना है कि महिला की मौत की सूचना मेरठ से आई है, लेकिन पुलिसकर्मी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली हैं। जिले मेंं एक्टिव केस 44 हे। इसके साथ ही घर पहुंचने वालों की संख्या 195 तक पहुंच गई हैं। कुल 190 रिपोर्ट में 186 की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि जिले में कोरोना जांच के लिए कुल सैंपल-8662,कुल प्राप्त रिपोर्ट-8396 हुई। प्रतीक्षारत रिपोर्ट-266,निगेटिव आई रिपोर्ट-8165,वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव की संख्या-217,अब तक डिस्चार्ज मरीजों की संख्या-175,वर्तमान में मरीजों का चल रहा इलाज-40,पिछले 24 घंटे में लिए गए सैंपल-190 हैं,पिछले 24 घंटे में प्राप्त रिपोर्ट-231,कुल पॉजिटिव-7 मरीज,कुल निगेटिव-222,जिले में हॉट-स्पॉट-19 हैं।
रोडवेज की 50 बसों से प्रदेश के कई जिलों में 1700 प्रवासी भेजे घर
कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में अपने घर जाने वाले प्रवासी श्रमिकों की संख्या घट जाने के चलते मंगलवार को रोडवेज की 50 बसों से करीब 1700 प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों बलिया, आजमगढ़,प्रतापगढ़ आदि जिलों के लिए बसों में बैठाकर घर भेजा गया। जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जहां शहर और प्रवासी श्रमिकों को भेजने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण किया। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए। मेरठ रोड मोरटा स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम से प्रवासी श्रमिकों को घर भेजा गया। एडीएम भूमि-अध्याप्ति मदन सिंह गब्र्याल एवं सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल जहां पूरी व्यवस्था बनाए रखने और प्रवासी मजदूरों को घर भिजवाने के लिए जुटे रहे। एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि मेरठ रोड मोरटा स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम से 50 रोडवेज बसों में 1700 श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए प्रदेश के पूर्वांचल के जिलों के लिए बैठाकर रवाना किया गया। श्रमिकों को भोजन के पैकेट,पानी की बोतल, बिस्कुट, नमकीन और फ्री में टिकट देकर रवाना किया गया। वहीं,जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बॉर्डर क्षेत्र और हॉट स्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया। पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन का पालन कराने के साथ बॉर्डर सील किए जाने पर पास वाले वाहनों की आवाजाही होने के निर्देश दिए।