IN8@तावडू ….उपमंडल के गांव डिढारा व जौरासी के बीच से पुलिस ने नाकाबंदी कर 2 युवकों को एक कार से 5 किलोग्राम गांजा लाते हुए धर दबौचा। पुलिस ने नामजद 2 युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस क्राईम की रोकथाम के लिए गांव जौरासी के बस स्टैंड पर गस्त कर रही थी कि सूचना मिली कि गांव निजामपुर निवासी राहुल व गांव डिढारा निवासी वारिस गांजा बेचने का काम करते हैं। जो अभी कुछ समय बाद एक सेंटरो कार में गांजा लेकर बेचने के लिए गांव कलवाड़ी की तरफ जाएंगे। पुलिस ने सूचना पर गांव जौरासी व डिढारा के बीच कनैहया लाल गार्डन के समीप नाकाबंदी की, तो कुछ समय बाद गांव डिढारा की तरफ से 1 कार आती दिखाई दी। जिसमें 2 जवान लड़के सवार थे। जिसको रूकने का ईशारा किया तो चालक ने गाड़ी को साईड में रोका और दोनों नौजवान भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम ने दोनों को काबू कर लिया। गाड़ी चला रहे युवक ने अपनी पहचान गांव निजामपुर निवासी राहुल व कंडेक्टर साइड में बैठे युवक गांव डिढारा निवासी वारिस के रूप में कराई।
पुलिस ने उक्त दोनों को नोटिस दिया और गाड़ी की तलाशी से पूर्व राज पत्रित अधिकारी तहसीलदार शालिनी लाठर को मौके पर बुलाया गया। जब वह मौके पर पहुंची तो उनकी निगरानी में तलाशी ली गई। जो गाड़ी से खाकी रंग की टेप से लिपटा हुआ 1 पैकट मिला। जिसको खोल कर चैक करने पर टेप सहित 5 किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने राहुल व वारिस से लगभग 8 सौ रूपए व कुछ कागजात भी बरामद किए। पुलिस ने उक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।