-गोदाम से करोड़ों रुपए का एक्सपायरी गुटखा किया जब्त
IN8@ गाजियाबाद। जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर अपर नगर मजिस्ट्रेट फस्र्ट देवेंद्र पाल सिंह एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने गोदाम पर छापा मारकर करोड़ों रुपए की कीमत का एक्सपायरी और अवैध तरीके से स्टॉक किया पान मसाला जब्त किया हैं। जिलाधिकारी को मिली सूचना के बाद उनके निर्देश पर अपर नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। अपर नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि साउथ साइट ऑफ जीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोदाम को सील कर दिया गया है। जिला अभिहित अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि साउथ साइट औद्योगिक क्षेत्र के प्लाट नंबर 1/57 और 1/58 स्थित गोदाम को लेकर शिकायत मिली थी।
पुलिस फोर्स के साथ टीम मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों ने पूछताछ करने पर बताया कि 2 दिनों से संदिग्ध ट्रकों की आवाजाही अधिक हो रही है। अपर नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गोदाम में 3300 बोर ब्रांडेड पान मसाला कंपनी के मिले। इन पर मई-जून 2019 की मैन्यूफैक्चरिंग की तारीख थी। एक्सपायरी पान मसाले की कीमत करोड़ों रुपए में हैं। उन्होंने बताया कि गोदाम मालिक के बारे में जानकारी नही मिल सकी है। इसको लेकर कंपनी के प्रबंधन से भी पूछताछ की जाएगी। अग्रिम आदेशों तक गोदाम को सील कर दिया गया हैं।