सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : ठिठुरन भरी सर्दी के बाद खिली धूप ने एक बार फिर लोगों को बड़ी राहत दी लोगों ने घरों से बाहर निकल कर धूप का आनंद उठाया वहीं कड़ाके की सर्दी के चलते कम्बलों और रजाई में छुप कर बैठे बच्चे भी घरों से बाहर निकलकर खेलकूद में मस्त हो गए|
आसमान में हल्के बादल दिखाई दिए इसके बाद मौसम साफ हुआ और धूप खिल गई जब धूप खिली तो लोगों को कुछ राहत मिलनी शुरू हुई कई दिन बाद धूप खिली तो लोग घरों से निकलकर छतो पर और खुली जगहों पर पहुंचे और धूप में बैठे रहे लवकुश राना ने बताया कि कई दिनों से सर्दी में ठिठुर रहे थे धूप खिली हैं|
धूप निकलने पर बाजारों में भी चहल-पहल नजर आई ठंड में लोग गर्म कपड़ों में निकलें पैक होकर वही धूप निकलने की सबसे ज्यादा खुशी तो पिछले कई दिनों से घरों में दुबके बच्चों के चेहरों पर दिखाई दी खुशी जहां युवा वर्ग ने घरों से बाहर निकल कर धूप का आनंद लिया|
तो वहीं महिलाओं और आंगन में बैठकर गुनगुनी धूप का मजा लिया धूप निकलने के बाद बच्ची भी रस्सी बांध कर खेलकूद में मस्त हो गए ।