सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर ककोड़। सीबीएसई के इंटर के परीक्षा परिणाम में विद्यालय की छात्रा खुशी पुत्री मुबीन खान ने 96 प्रतिशत अंक पाकर पहला स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर राजकुमार ने 95.6 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा तथा शिवानी पाराशर ने 95 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान पाया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिस्रा ने बताया विद्यालय में कुल 211 विद्यार्थियों का पंजीकरण था। सभी विद्यार्थी सफल रहे। इस मौके पर शनिवार को प्रधानाचार्य ने प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।