- भारतीय किसान संगठन ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
दीपक वर्मा@ शामली। भारतीय किसान संगठन ने किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान सहित कई अन्य समस्याओं को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। जानकारी के अनुसार भारतीय किसान संगठन जिलाध्यक्ष जमील अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बढी हुई विद्युत दरों को वापस ली जाए या उसे हरियाणा राज्य की बराबर किया जाए, किसानों को गन्ने की फसल का भुगतान ब्याज सहित समय से किया जाए, किसानों की लागत के अनुसार गन्ने की फसल का रेट 450 रुपये कुंतल किया जाए, वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण स्कूलों में अभिभावकों से फीस न ली जाए और जो फीस ली गयी हो, उसे वापस की जाए। जमील अहमद ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण किसान, मजदूर व आम आदमी के सामने विकट परिस्थितियां पैदा हो गयी है। किसानों का भुगतान न होने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड रहा है। सरकार ने वादा किया था कि किसानों को 14 दिन में ब्याज समेत भुगतान कराया जाएगा लेकिन आज तक ऐसा नहीं हो सका। किसानों की हालत खराब हो रही है। वहीं सरकार ने बिजली के दामों में भी वृद्धि कर दी है जिससे किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। कोरोना महामारी के दौरान स्कूल संचालक भी अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं, जब किसानों के पास पैसा नहीं है तो वह फीस कहां से जमा करेगा। उन्होंने किसानों की सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किए जाने की मांग की। इस अवसर पर मुकेश कुमार, नरेश सिंह, सूरज प्रताप सिंह, मानसिंह, संजय सिंह, जलसिंह आदि भी मौजूद थे।