गांगरौल में दूसरे दिन भी जलभराव को लेकर धरना प्रदर्शन



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर चोला। क्षेत्र के ग्राम गांगरौल में रविवार को दूसरे दिन जाटव मौहल्ला निवासी लोगों ने जलभराव और गंदगी को लेकर प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को सिकंदराबाद ब्लॉक से खंड विकास अधिकारी ग्राम सचिव के साथ अपनी टीम के साथ आए।

परंतु जर्जर रास्ते को बनवाने के लिए कोई आश्वासन नहीं दिया। एसडीएम सिकंदराबाद राकेश कुमार सिंह ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेजा गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि जलभराव के कारण बीमारी फैलने की आशंका है।उन्हें किसी भी काम से बाहर जाने के लिए पानी में होकर निकलना पड़ता है।

जांच को पहुंचे अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का समाधान कराया जाएगा। धरना देने वालों में रवि, विक्रम, स्वदेश, कुलदीप, विनय ,विपिन ,राजवीर, मलखान, पप्पू ,अजय, डालचंद, संतोष ,शकुंतला आदि रहे।