गांव रोरा मां चामुंडा को स्नान कराकर भंडारे का शुभारंभ किया



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज अनूपशहर क्षेत्र में फैली पशुओं में बीमारी से सहमे ग्रामीणों ने चिकित्सीय उपचार के साथ साथ गंगा स्नान कर क्षेत्र के गांव रोरा में मां चामुंडा पर ग्रामीणों व क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाहा ग्राम प्रधान रायसिंह व ग्रामीणों के सहयोग से मां चामुंडा को स्नान कराकर भंडारे का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव द्वारा सभी ग्रामीणों से गंगा स्नान के साथ साथ मां चामुंडा को नियमित रूप से भजन पूजन कर अमन चैन बनाए रखने का आह्वान किया|

जिस के क्रम में संपूर्ण गांव के सहयोग से पंडित राम दत्त शर्मा पुरोहित के मंत्र मंत्र उच्चारण के साथ मां चामुंडा का हवन भी कराया गया था भंडारे का भी आयोजन किया गया था लेकिन हाल के दिनों में पशुओं में व्याप्त बीमारी से अधिक मौत होने पर ग्रामीण सहमे हुए हें|

जिसके चलते एक बार फिर ग्रामीणों द्वारा गंगा स्नान कर मां चामुंडा को जल चढ़ाकर हलवा पूरी का भंडार कर मां चामुंडा से सभी व संपूर्ण गांव पर कृपा दृष्टि बनाए रखने की मनोकामना की भंडारे में विशेष सहयोग करने वालों में रविंद्र शर्मा, प्रवेंद्र शर्मा, किरनपाल शर्मा ,मलूका सेन, महावीर सिंह बघेल, दुष्यंत राघव, बादल राघव, विजय सिंह बादशाह, राकेश सिंह पवार ,राधे लाल सेन, प्रेम दत्त शर्मा सहित सभी गांव वासियों का सहयोग रह