कठिन परिस्थितियों में गाजियाबाद ने हासिल की स्टार रेटिंग, मिली सराहना
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कचरा प्रबंधन को लेकर भारतीय शहरों की स्टार रेटिंग जारी करते हुए केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गाजियाबाद के बर्तन बैंक और फूड बैंक की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कचरे से निपटने को लेकर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शुरू की गई बर्तन बैंक सराहनीय एवं अनुकरणीय प्रयास है। प्लास्टिक कचरा भविष्य के लिए गंभीर खतरा है और किसी भी शहर के लिए प्लास्टिक कचरे से निपटना आसान नहीं है। ऐसे में देश के अन्य शहर भी प्लास्टिक कचरे से निपटने के लिए गाजियाबाद के इस इनोवेटिव तरीके को अपना कर बेहतर कर सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गाजियाबाद को सिंगल स्टार मिला है लेकिन गाजियाबाद के बर्तन बैंक का आइडिया इनोवेटिव, प्रैक्टिकल और अमल में लाने योग्य है। केंद्रीय मंत्री द्वारा जारी स्टार रैंकिंग शहरों की सूची में इंदौर सहित 6 शहरों को फाइव स्टार मिला है। जबकि 65 शहरों को थ्री स्टार रैंकिंग मिली है। गाजियाबाद और नोएडा सहित 70 शहरों को सिंगल स्टार रैंकिंग मिली है। उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन शहरों को स्टार सिटी में स्थान मिला है। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा कचरा प्रबंधन एवं स्वच्छता को लेकर जारी स्टार रैंकिंग में कंप्टीशन कितनी तगड़ी रही इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्वच्छता स्टार रेटिंग की रेस में देश के 1435 शहर शामिल हुए थे। 698 शहरों को प्रथम चरण में ही छांट दिया गया। शेष बचे शहरों में से सिर्फ 141 शहरों को ही स्टार रेटिंग दी गई।