IN8@गुरुग्राम…..दशहरा, दीवाली, करवाचौथ, गौवर्धन, भैया दूज जैसे बड़े त्योहारों की निकटता देख एनसीआर के प्रमुख शहर गुरुग्राम के सदर बाजार, डीएलएफ माल, सेक्टर-14, 31, साउथ सिटी सहित विभिन्न बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। कोरोना महामारी धीरे-धीरे प्रभावहीन तथा अच्छी चिकित्सा होने के कारण साइबर सिटी में होटल, रेस्तरां, कार, आटो एजेंसियां और बड़ी कंपनियों में अब जहां जीवन सामान्य हो रहा है, वहीं शादी-विवाह का भी सीजन शुरू होने वाला है। इसलिए ब्रांडेड कपड़े, स्टील के बर्तन की दुकानों, इलेक्ट्रॉनिक्स व रेडिमेड आइटमों व ज्वैलरी शोरूमों पर हजारों खरीददार नजर आने लगे हैं। ग्राहकों को उत्तम सुविधा प्रदान करने और बिक्री बढ़ाने के लिए बहुत से ज्वैलरी संचालकों ने कई आकर्षक स्कीमें भी निकाली हैं। जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।
गुरुग्राम स्थित दशकों पुराने विश्वसनीय और शुद्धता के पैमाने पर खरा उतरने वाले श्रीराम ज्वैलर्स को कौन नहीं जानता। सोना, चांदी, डायमंड के आभूषण से संबद्ध शहर का यह लोकप्रिय शोरूम अपनी 27वीं सालगिरह मना रहा है। श्रीराम ज्वैलर्स के डायरेक्टर्स राजन किशोर गोयल व डा. मनदीप किशोर गोयल ने बताया कि सदर बाजार में पहला तथा गुरूद्वारा रोड पर दूसरा शोरूम कार्यरत है। इन दुकानों पर गोल्ड, डायमंड निर्मित कुंदन पोलकी सहित विभिन्न प्रकार के आइटम आम लोग खरीदते हैं।
राजन गोयल व डा. मनदीप गोयल के अनुसार इस त्योहारी सीजन में श्रीराम ज्वैलर्स की ओर से अपने ग्राहकों के लिए एक आकर्षक योजना आरंभ की गई है, जो कि 13 दिसम्बर 2020 को समाप्त होगी। 14 दिसम्बर 2020 को दोपहर एक बजे लकी ड्रा निकाला जाएगा। जिसमें पहला प्राइज मारुति कार, दूसरा प्राइज 6 होंडा एक्टिवा और तीसरे प्राइज में 20 मोबाइल होंगे। इसी प्रकार अन्य वस्तुओं से संबंद्ध बाजार की प्रमुख दुकानों पर भी खरीददारी हो रही है। श्याम लाल, बजरंग दास, कमल नयन ने बताया कि शादी का सामान अभी से खरीदना शुरू कर दिया है।