IN8@गुरुग्राम…. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास निधि समर्पण अभियान को गुरुग्राम में सुचारू संचालन के लिए हवन यज्ञ का आयोजन कर कार्यालय का श्रीगणेश किया गया। सोहना चौक स्थित श्री एस एन सिधेश्वर मंदिर में बनाए गए कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के ट्रस्टी स्वामी परमानंद की शिष्या महामंडलेश्वर साध्वी आत्म चेतना गिरी ने कहा कि श्रीराम मंदिर के निर्माण से संतो का संकल्प पूरा हो रहा है। यह केवल मंदिर का निर्माण ही नहीं बल्कि समरस समाज की ज्योति जागृत हो रही है। निश्चित ही इस मंदिर निर्माण से समाज में भगवान श्रीराम के आदर्श स्थापित होंगे।
आरएसएस के प्रांत संघचालक पवन जिंदल ने कहा कि यह सम्पूर्ण समाज के लिए गौरव की बात है कि 492 वर्षों के संघर्ष के बाद हमारे समय अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। उनके अनुसार इस मंदिर निर्माण में सर्व समाज की सहभागिता रहे इसलिए रामभक्त की टोलियां घर घर जाकर सहयोग निधि एकत्रित करेगी। श्री जिंदल के अनुसार हरियाणा में 12 हजार टोलियां करीब 50लाख घरों से सम्पर्क करेगी। इस अभियान में प्रदेश में 3करोड़ लोगों से स पर्क किया जा सकेगा।