गुरुग्राम में कोरोना से चार मरीजों ने दम तोड़ा

IN8@गुरुग्राम….गुड़गांव में कोरोना संक्रमण की र ़तार नवंबर महीने में सबसे तेज हो गई है। पिछले 27 दिन में ही नए केस 18 हजार के पार हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में ही 698 नए केस मिले जबकि चार पेशेंट ने दम तोड़ दिया। नवंबर महीने में ही 66 लोगों की मौत हो चुकी है। जून महीने के बाद नवंबर महीने में कोरोना से सबसे अधिक मौतें हो चुकी हैं। जून महीने में कुल 88 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी।

जिला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 47951 तक पहुंच गया। वहीं 278 पेशेंट की मौत हो चुकी है। जिला में अब तक 4.80 लाख लोगों की से पलिंग व टेस्टिंग की जा चुकी है। जबकि नवंबर महीने में ही 125886 लोगों की से पलिंग की गई है। जिनमें से 18 हजार संक्रमित मिले हैं। नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुड़गांव के 90 फीसदी केस निगम क्षेत्र में ही मिल रहे हैं।