IN8@गुरुग्राम,…. नगर निगम वार्ड 15 की पार्षद सीमा पाहूजा ने स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शनिवार को सैक्टर 4 में सफाई अभियान चलाया, जिसमें नगर निगम के एसएसआई विजय कौशिक, एएसआई सुधीर व हरीश शर्मा शामिल रहे। नगर निगम पार्षद सीमा पाहूजा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखेंगे तथा सभी लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल का स्वच्छ भारत का सपना साकार हो पाएगा। उन्होंने कहा कि जब हमारे आस-पास गंदगी फैली रहती है तो कई प्रकार की संक्रामक बीमारियां पैदा हो जाती हैं, जिसके कारण लोगों का स्वास्थ्य दिनोंदिन बिगड़ता चला जाता है। बीमारी से दूर रहने के लिए साफ-सफाई अत्यंत आवश्यक है। श्रीमति पाहूजा ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस अभियान को हम सामूहिक रुप से सफल बनाएंगे। सभी को अपना पूरा सहयोग करना होगा। इसके अलावा उन्होंने लोगों को पॉलिथीन मुक्त अभियान के प्रति भी जागरुक किया।
उन्होंने कहा कि पॉलिथीन से मिट्टी की क्षमता तो खत्म होती ही है, साथ में वायु प्रदूषण भी बढ़ता है। स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होती है। इससे बेहतर है कि हम कपड़े के थैले को बढ़ावा दें। न तो स्वयं पॉलिथीन का प्रयोग करें और दूसरों को पॉलिथीन त्यागने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कोरोना के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए समय-समय पर हाथ धोते रहें, घर से निकलते समय मुंह पर मास्क जरूर लगाएं। उन्होंने बताया कि हमारे देश में कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ है, ऐसे में हमें कोरोना से बचकर रहना होगा। कोरोना टीकाकरण शिविरों में पहुंचकर टीका लगवाएं और देश से कोरोना को भगाएं। अभियान में शामिल लोगों ने संकल्प लिया कि आगे भी हम अपने गांव को साफ सुथरा रखेंगे। उन्होंने निगम कर्मियों से कहा कि यदि सफाई के काम में कोई लापरवाही बरती गई तो वह बर्दास्त नहीं होगी। इस अवसर पर सुशील सहरावत, विक्रम सहरावत, सुनीता गाबा, नीरु चहल, मनोज पटनिया, विजय भाटिया, जेएन यादव, वीके आहूजा, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।