गैर प्रान्त की अंग्रेजी शराब की बोतलो में नशीले कैप्सूल मिला कर अपमिश्रित करते हुए एक अभियुक्ता बीबी नगर पुलिस व आबकारी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : बीबी नगर पुलिस एवं आबाकारी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्ता सुमन को अपने पति रामवीर व अपने गांव के अरविन्द उर्फ कालू पंडित पुत्र रमेश चन्द के साथ मिलकर अपने घेर में गैर प्रान्त की अंग्रेजी शराब की बोतलो में नशीले कैप्सूल मिलाकर अपमिश्रित नकली शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया अभियुक्त रामवीर एवं अरविंद उर्फ कालू पंडित मौके से फरार हो गए|

फरार अभियुक्त अरविंद उर्फ कालू पंडित शातिर किस्म का शराब तस्कर है जिसके सहयोग से लाई गई गैर प्रान्त की अंग्रेजी शराब की बोतलो में तीनों अभियुक्त गण मिलकर नशीले कैप्सूल मिलाकर अधिक मात्रा में अपमिश्रित शराब तैयार कर उसकी नशे की तीव्रता बढाकर आगामी पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को महंगे दामों में बेचकर अवैध रूप से धन अर्जित करने के उद्देश्य से अपमिश्रित कर रहे थे फरार दोनो अभियुक्तो की भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं |

गिरफ्तार अभियुक्ता सुमन पत्नी रामवीर निवासी ग्राम ढकौली थाना बीबी नगर बुलन्दशहर बरामदगी 288 बोतल अंग्रेजी शराब पांच बोतल अपमिश्रित शराब एक प्लास्टिक की कट्टी में चार लीटर अपमिश्रित शराब 56 नशीले कैप्सूल एवं अपमिश्रित शराब बनाने के उपकरण बरामद अभियुक्ता की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बीबी नगर पर मुअसं-81/21 धारा 60/63 आबकारी अधि0 एवं 420,272 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्ता को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।