लूट का प्रयास कर रहे बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरा घायलावस्था में गिरफ्तार

सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज सुबह करीब 11.30 बजे थाना सिकन्द्राबाद पुलिस को अभिसूचना प्राप्त हुई कि हाईवे जीटी रोड पर अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति के साथ लूट का प्रयास किया गया है तथा बिलसूरी नहर के तरफ भागे है। इस सूचना पर थानाप्रभारी सिकन्द्राबाद मय पुलिस फोर्स के बिलसूरी से मोहम्मदपुर कला के रास्ते पर पहुंचे तथा सूचना पर चौकी प्रभारी जोखाबाद व कायस्थवाडा भी कॉम्बिंग करते हुए पहुंच गए।


पुलिस टीम द्वारा की जा रही कॉबिंग के दौरान सनौटा नहर की पटरी पर बाइक सवार दो बदमाश आते दिखाई दिए, जिनको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया तो बदमाशों द्वारा बाइक को तेजी से पीछे मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों का पीछा करते हुए घेराबंदी की गई जिस पर बदमाशों द्वारा अपने आपको घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया तथा एक बदमाश मौके से फरार हो गया।

गिरफ्तार/घायल बदमाश की पहचान अरमान उर्फ फरमान पुत्र मुस्तकीम उर्फ सलीम उर्फ शौकीन निवासी ग्राम बझेड़ा थाना धौलाना जनपद हापुड़ के रूप में हुई तथा घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी सिकन्द्राबाद में भर्ती कराया गया है। मौके से अवैध असलहा मय कारतूस व अपाची बाइक बरामद किये गये है।

गिरफ्तार/घायल बदमाश अरमान उर्फ फरमान शातिर किस्म का लुटेरा/चोर है जिसके द्वारा अपने अन्य सहभियुक्तों के साथ मिलकर थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्र में पशु चोरी की कई घटनाएं की गयी है, जिसमे दिनांक 28.04.22 की रात्रि में ग्राम हसनपुर जागीर से दो भैंस, दिनांक 01.05.22 की रात्रि में गांव रामलालगढी से एक भैंस व एक कटिया चोरी तथा दिनांक 26.04.22 की रात्रि में प्रिंस होटल के पास से एक भैंस चोरी करने की घटना कारित की गयी थी।

इन सभी घटनाओं के संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर क्रमशः मुअसं-379/22 धारा 379 भादवि, मुअसं-392/22 धारा 457/380 भादवि, मुअसं-374/22 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त अरमान इन सभी चोरी की घटनाओं में वांछित चल रहा था। इसके अतिरिक्त अभियुक्त थाना पिलखुवा हापुड़ पर पंजीकृत मुअसं-554/21 धारा 379 भादवि में भी वांछित चल रहा था।

गिरफ्तार अरमान उर्फ फरमान के विरुद्ध विभिन्न जनपद/थानों पर लूट एवं चोरी आदि अपराधों के 14 अभियोग पंजीकृत हैं।
बरामदगी-
1- एक तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा व एक खोखा कारतूस
2- एक अपाची बाइक आरजे-22एसवाई-3613

अभियुक्त अरमान उर्फ फरमान का आपराधिक इतिहास-

  1. मुअसं-554/2021 धारा 379 भादवि थाना पिलुखवा जिला हापुड़।
  2. मुअसं-470/2021 धारा 307/34 भादवि थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़।
  3. मुअसं-001/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना हाफिजपुर जिला हापुड़
  4. मुअसं-213/2020 धारा 457/380 भादवि थाना हाफिजपुर जिला हापुड़
  5. मुअसं-214/2020 धारा 457/380 भादवि थाना हाफिजपुर जिला हापुड़।
  6. मुअसं-215/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हाफिजपुर जिला हापुड।
  7. मुअसं-1359/2021 धारा 457/380 भादवि थाना कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर।
  8. मुअसं-663/2021 धारा 380 भादवि थाना गलावठी जिला बुलन्दशहर
  9. मुअसं-581/2021 धारा 379 भादवि थाना स्याना जिला बुलन्दशहर
  10. मुअसं-582/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना स्याना जिला बुलन्दशहर
  11. मुअसं-379/2022 धारा 379 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर
  12. मुअसं-392/2022 धारा 457/380 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर
  13. मुअसं-374/2022 धारा 457/380 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर
  14. मुअसं-408/2022 धारा 414 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर

अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना सिकंद्राबाद पर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।