गोवंश संरक्षण केन्द्र का अधिकारियों ने किया निरीक्षण


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के चोला। चौकी के गांव कोंदू  में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सोमवार को  एसडीएम सिकंदराबाद रविशंकर सिंह, सीओ सिटी संग्राम सिंह,  कोतवाली देहात प्रभारी विवेक शर्मा  ने भारी पुलिस फोर्स के साथ गोशाला संरक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण में जांच की कि मामले को लेकर कहीं कोई विरोध तो नहीं है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार की वृहद योजना के तहत  कोंदू में गोशाला संरक्षण केन्द्र की कवायद शुरू की गई। परंतु कुछ भूमाफियाओं ने करीब एक साल पहले उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश लेकर काम को रुकवा दिया। सरकार की तरफ से पैरवी के आधार पर 23 फरवरी को उच्च न्यायालय ने स्थगन आदेश को निरस्त करते हुए।

गोशाला संरक्षण केन्द्र बनाने का आदेश जारी किया। आदेश के बाद जिलाधिकारी और एसएसपी ने मौका मुआयना किया। सोमवार को अधिकारियों ने फिर से स्थलीय निरीक्षण किया।


कोंदू में बन रहे गोशाला संरक्षण केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया।एसडीएम सिकंदराबाद रविशंकर सिंह का कहना है की शीघ्र ही तहसील टीम सीमांकन कर भूमि को चिन्हित करेगी। जिससे निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।