इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने चिकित्सक के साथ पुलिस द्वारा मारपीट होने पर काली पट्टी बांध कर मनाया काला दिवस

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : अलीगढ़ में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सक डॉ सागर वार्ष्णेय के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट के विरोध में एसोसिएशन द्वारा एक मार्च को प्रदेशव्यापी काला रिबन बांधकर काला दिवस मनाया गया |जिसमें उपरोक्त पुलिसकर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया व भविष्य में भी पुलिस कर्मियों के व्यवहार में डॉक्टरों के प्रति सामंजस्य बढ़ाने के लिए अवगत कराने के लिए कहा गया|

जिससे समाज में पुलिसकर्मी व चिकित्सकों के सामंजस्य को लेकर कोई भी परेशानी या गलत धारणा पैदा ना हो और समाज के दोनों स्तंभों में लगातार सद्भाव व समाज के प्रति त्याग व मदद की कल्पना, मात्र सफेद हाथी बन कर ना रह जाए|

इस अभियान में बुलन्दशहर जिले के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभी चिकित्सकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा शांति रूप से अपने अपने क्लीनिक व प्रतिष्ठानों में रिबन बांधकर कार्य किया गया ।