सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर(डिबाई) कोतवाली डिबाई पुलिस शुक्रवार की रात्री गश्त पर थी तभी कोतवाली प्रभारी को रात्रि में ही मुखविर द्वारा सूचना मिली कि 8-10 व्यक्ति तीन करो में सवार होकर आवारा घूम रहे गोवंशों को पकड़कर गाड़ी की डिग्गियों में डालकर गोवध करने के उदेश्य से गोधना रोड पर आम के बाग में ले गए है ।
जिनके साथ एक महिला भी है । इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम हरकत में आई और मुखविर द्वारा बताए गए पते पर कार्यवाही करते हुए गोधना रोड आम के बाग में पहुचे । पुलिस को देख अभियुक्तगण कारों में सवार होकर अलग-अलग दिशाओ में भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों का पीछा करते हुए घेराबंदी कर अनूपशहर तिराहे पर एक गाड़ी को पकड़ लिया जिसमे से एक महिला सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।
तथा अन्य अभियुक्त मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । गाड़ी की डिग्गी से दो जीवित गोवंश बछड़े, एंव गौकशी के उपकरण बरामद हुए तथा घटनास्थल आम के बाग से तीन अन्य जीवित गौवंश बछड़े बरामद हुए है । गोवंशों की गोकशी करने वाले गिरोह को पकड़ने में पुलिस टीम डिबाई प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, उ.नि. विक्रम सिंह, विमल कुमार, कोस्टेवल राजेन्द्र सिंह, आशु धामा, लव कुमार, प्रदीप कुमार, विकास कुमार, ममता शर्मा रही ।