पुलिस ने मौके से एक आरोपी को किया गिरफतार
संवाददाता@ पुन्हाना : ट्रक में भरकर गौकशी के लिये गौवंश को ले जा रहे गौतस्करों से पुन्हाना सीएस स्टॉफ ने 17 गौवंश को मुक्त कराने में कामयाबी हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने एक गौतस्कर को भी गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुन्हाना सीएस स्टाफ को मुखबीर से सूचना मिली की कुछ गौतस्कर यूपी नबंर के वाहन में गौवंश भरकर गौकशी के लिये राजस्थान की ओर लेकर जा रहे है। पुलिस ने तुरंत सूचना के आधार पर शाहचौखा गांव में छापा मारा। पुलिस को देखकर गौतस्कर गौवंश से भरे वाहन को छोडकर भाग निकले, लेकिन पुलिस ने बडी मशक्कत से एक गौतस्कर को मौके से गिरफतार कर लिया। पुलिस ने वाहन से 7 गाय, 2 बैल व 8 बछडे को बरामद कर गौशाला भिजवा दिया। पुलिस ने इद्दी उर्फ इदरीश को मौके से गिरफतार कर लिया। पिनगंवा पुलिस ने एसआई बच्चू सिंह की शिकायत पर यूसुफ पुत्र रूस्तम , हायात पुत्र आबिद निवासियान फलेंडी, इददी उर्फ इदरीश पुत्र मुबीन निवासी शाहचौखा, मूसा, सल्ली पुत्र सद्दीक, भूरा पुत्र नन्नू, निवासियान गौधोला, समशु पुत्र हारूण निवासी तुसैनी के खिलाफ गौवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।