गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने पांच गौवंश को बचाया

IN8@पुन्हाना…..गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं की मेहनत से पांच गौधन की हत्या होने से बचाने में कामयाबी पाई है। ऐसे में कार्यकर्ताओं ने एक आरोपी को गौकशी में प्रयुक्त होने वाले औजारों के साथ पकड़कर पुन्हाना पुलिस को सौंप दिया।सभी गौधनो को गौशाला सुरक्षित भिजवा दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गौभक्त व गौरक्षा दल के जिलाध्यक्ष लोकेश सिंगला ने बताया कि बीती देर सायं सूचना मिली कि गांव खडेला पुन्हाना में शरीफ उर्फ खुट्टा व राशिद निवासी खेड़ला जो गौकशी का काम करते है। उन्होंने आज अपने घर में गौकशी की नीयत दुबले पतले गौवंश बांधे हुए है। यदि समय पर छापेमारी की जाए तो गौवंशों की हत्या होने से बच सकती है। सूचना पाकर टीम सदस्य रोहताश, कृष्ण, सौरभ, कुक्की , ओमी इत्यादि ने मौके पर जाकर देखा तो पाया कि शरीफ उर्फ खुट्टा के मकान में दो गाय, एक बैल व दो बछड़ा बंधे हुए थे। जिन्हें उक्त दोनों आरोपी काटने के लिए खड़े थे।

जिनमें से एक आरोपी को मौके पर पकड़ लिया व दूसरा घर की छत से कूदकर भाग गया। जिसकी सूचना तुरन्त पुन्हाना पुलिस को दी गई, पुलिस के मौके पर पहुंचते ही सभी गौधनों व पकड़े गए आरोपी व बरामद गौकशी में प्रयुक्त होने वाले लकड़ी के गुटके व तेजधार चाकू पुलिस को सौंप दिया।
गौरक्षा दल के जिलाध्यक्ष लोकेश सिंगला का कहना है कि क्षेत्र में गौकशी बड़े पैमाने पर जारी है, पुलिस प्रशासन की नाममात्र की पकड़ धकड़ का गौतस्करो व गौ हत्यारो पर कोई असर नही है। जिसका सीधा सा असर इस बात से लगाया जा सकता है कि दिन निकलते ही बड़े बड़े गांवों में सैकड़ो गौवंशो को आज भी गौकशी का शिकार बनाकर होटलों व लोगो के घरों तक पहुंचाया जा रहा है।
इस संबंध में जांच अधिकारी कमल ने बताया शिकायत के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी गौवंशों को गौशाला भिजवा दिया गया है। दूसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।