गौरक्षा दल व पुलिस ने मुक्त कराए 21 गौवंश, तस्कर फरार

IN8@पुन्हाना…. सीएस स्टाफ और गोरक्षा दल के सदस्यों ने गोतस्करों से गौकशी के लिए लेकर जा रहे 21 गौवंश को मुक्त कराने में कामयाबी हासिल है। गौरक्षा दल और सीएस स्टाफ की टीम को देखकर गौतस्कर फरार हो गए। बरामद किए गोधन को नजदीकी गौशाला में भिजवा दिया। गौरक्षा दल के जिला अध्यक्ष की शिकायत पर गौतस्करों के खिलाफ हरियाणा गौवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बिछोर पुलिस को दी शिकायत में गौरक्षा दल के जिला अध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ लोग गौकशी का धंधा करते हैं जो कुछ ही देर में एक ट्रक में गौवंश भर कर लालपुर बिछोर गांव के कच्चे रास्ते से होते हुए सुनहेड़ा बॉर्डर की ओर जाने वाले है।

गौरक्षा दल और सीएस स्टाफ की टीम ने लालपुर बिछोर के कच्चे रास्ते मे नाका लगाया। कुछ देर बाद टीम को ट्रक आता है दिखाई दिया लेकिन ट्रक में बैठे लोगों ने पुलिस टीम ओर गौरक्षा दल की टीम को देखकर नाके से पहले की ट्रक को रोककर भाग निकले। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 21 गौवंश को बांधकर बड़ी बेरहमी के साथ भरे हुए थे। ट्रक में 15 गाय, दो बछड़े, दो बछिया व दो सांड थे। सभी गौवंश को नजदीकी गोशाला में भिजवा दिया और ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। बिछोर पुलिस ने हरियाणा गौवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ट्रक मालिक का पता लगाने में जुटी हुई है।