जिले में टेस्टिंग व सेम्पलिंग का आंकड़ा 6.52 लाख के पार पहुंचा

IN8@गुरुग्राम…..गुरुग्राम में प्रदेश में सबसे अधिक टेस्टिंग व सेम्पलिंग की जा रही है। अब तक जिले में 6.52 लाख लोगों की टेस्टिंग व सेम्पलिंग की जा चुकी है। जिनमें से अब तक कुल 56540 पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं सोमवार को जिला में पिछले 24 घंटे में 81 नए केस सामने आए। वहीं राहत की बात रही कि जिला में दूसरे दिन भी संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई।
जिला में अगस्त महीने के बाद एक्टिव केस का आंकड़ा कम होकर 1010 रह गया है। वहीं अब जिला में कुल 92 पेशेंट ही अस्पतालों में एडमिट हैं, जबकि अन्य सभी पेशेंट होम आइसोलेट किए गए हैं।
जिला में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से कम हो रहे हैं। सोमवार को जहां 81 पॉजिटिव केस मिले, वहीं 130 पेशेंट ठीक होकर घर लौट गए। अब ऐसे में जिला में एक्टिव केस का आंकड़ा भी तेजी से कम हो गया है। जहां दिसंबर महीने के 20 दिन में जहां 6174 पॉजिटिव केस मिले थे, वहीं अंतिम आठ दिन में मात्र 774 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इन आठ दिन में मात्र तीन पेशेंट की मौत हुई है।