सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर :शुक्रवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ठा.विजय राघव के नेतृत्व में कार्यकर्ता पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने डीएम सीपी सिंह को एक ज्ञापन सौंपा उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गठित होने वाली पत्रकार मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को प्रतिनिधित्व का अवसर दिया जाए।
यह ज्ञापन उन्होंने डीएम बुलंदशहर के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के नाम सौंपा और जल्द से जल्द मांगे मनाए जाने की मांग की ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ठाकुर विजय राघव ने कहा प्रदेश स्तर पर गठित होने वाली पत्रकार मान्यता समिति में अभी तक संगठन को अवसर प्राप्त नहीं हुआ संगठन 1986 से पंजीकृत है ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के दो सदस्य प्रदेश पत्रकार मान्यता समिति में मनोनीत करने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मा0 मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जा रहा है।
अगर हमारी मांग को पूरा नहीं किया जाएगा तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटएंगे। इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र भाटी आकाश सक्सेना जिला महामंत्री योगेंद्र शर्मा जिला मंत्री ललित शर्मा जिला मीडिया प्रभारी अनुज शर्मा, नगर उपाध्यक्ष ककोड़ नीरज यादव,मालती देवी ,आशा शर्मा काजल लोधी, चंद्रपाल सिंह, जेपी गुप्ता ,जहीर खान अनिल लोधी, दीपक शर्मा हिना खान सहित दर्जनों पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।