IN8@ग्रेटर नोएडा, कुछ दिनों पहले हाल ही में नीदरलैंड में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम मैं पहलवान बबीता नागर ने गोल्ड मेडल जीता था। गोल्ड मेडल जीतने के बाद बबीता नागर ने दिल्ली पुलिस महकमे का नाम रोशन किया था । जिसके चलते आज गृह मंत्री अमित शाह द्वारा गोल्ड मेडल जीतने वाली बबीता नागर को एक्सीलेंस अवार्ड देकर सम्मानित किया।
बता दे बबीता ना कर ग्रेटर नोएडा के सदलापुर गांव की रहने वाली है । इस समय बबीता दिल्ली पुलिस में कार्यरत है गुर्जर समाज बबीता नागर की वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम में गोल्ड मेडल जीतने पर बहुत खुश है ।
साथ ही जब गृहमंत्री द्वारा बबीता नागर को एक्सीलेंस अवार्ड देकर जो सम्मान किया है। उसके लिए पूरा गुर्जर समाज देश के गृहमंत्री को धन्यवाद करता है।