चल रहे अवैध निर्माण की जांच कर कार्रवाई के विकास प्राधिकरण को दिए निर्देश

-विधायक के हस्तक्षेप के बाद एसडीएम ने जारी किया पत्र

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव गेंदपुर शेखपुर निवासी ओमवीर पुत्र जहांन सिंह ने अधिकारियों से सांठगांठ कर गांव जुनेदपुर एनएच-91 पर स्थित गेट के समीप उसकी 4 बीघा कृषि की अपनी जमीन पर कब्जा बताते हुए दबंग द्वारा अवैध तरीके से निर्माण करने का आरोप लगाया था।

पीड़ित वृद्ध किसान का कहना था कि वह दर ल-दर की ठोकर खा रहा है और जनपद के उच्च अधिकारियों के पास गया लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जबकि उक्त मामला न्यायालय में विचाराधीन है। लेकिन दबंग भूमाफिया द्वारा मेरी जमीन पर जबरन कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है।

मामला मीडिया में पहुंचा तो सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह के हस्तक्षेप पर एसडीएम सिकंदराबाद राकेश कुमार ने उक्त मामले को अवैध मानते हुए और विकास प्राधिकरण के बिना अनुमति के निर्माण कराने को लेकर और मामले को न्यायालय में विचारधन मानते हुए सचिव बुलंदशहर विकास प्राधिकरण को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिए।

उधर इस मामले में बुलंदशहर विकास प्राधिकरण बुलंदशहर की उपाध्यक्ष अंकुर लाठर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। विपक्षीगणो को नोटिस जारी करते हुए अवैध निर्माण को रुकवा दिया गया है।