चारे के पैसे के लेनदेन को लेकर दो समुदायों में हुआ खूनी संघर्ष कई लोग घायल

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : जहांगीराबाद भूसे के पैसे मांगने के विवाद में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष जमकर चले लाठी-डंडे जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को चोटें आई है|

गम्भीर चोट होने के कारण दोनों पक्षों के तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को जहांगीराबाद के सरकारी अस्पताल पहुंचवाया जहां से तीन लोगों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है|

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव भिरौली निवासी मुकेश पुत्र मोहनलाल ने पड़ौसी गांव नौबतपुर थाना अंर्तगत औरंगाबाद निवासी यामीन खां को कुछ महीने पहले भूसा बेचा था इस भूसा का यामीन खां पर 27 हजार रूपया बकाया रह गया था|

सोमवार को यामीन खां किसी अन्य व्यक्ति का भूसा खरीद रहा था तो मुकेश ने पैसे मांगे उसी को लेकर ही उनमें विवाद हो गया विवाद ने बड़ा विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों पक्षों में लाठी-डंडे का प्रयोग होने लगा काफी देर तक चले लाठी -डंडे इस संघर्ष में दोनों पक्षों के छह लोग मुकेश, अवधेश, रोहित, महेश, व दूसरे पक्ष के यामीन, व आरिफ, घायल हो गए सूचना मिलते ही क्षेत्र की 11 मील चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार, मय पुलिस फोर्स के घटना स्थल पर पहुंच गए|

और सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से स्थानीय सीएचसी पहुंचवाया जहां से गम्भीर चोटे होने के कारण तीन लोगों अवधेश, महेश, व आरिफ, को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी|

इस बाबत कोतवाली प्रभारी रमाकांत यादव, ने बताया कि गांव भिरौली में हुए संघर्ष प्रकरण में पुलिस ने पीड़ित दीपक शर्मा पुत्र खेमचंद शर्मा की तहरीर पर चार नामजद व दो अज्ञात लोगों के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|

दूसरे पक्ष की ओर से कोई तहरीर नही मिली है खबर लिखें जाने तक ।