चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक मेरठ मण्डल मेरठ ने स्वास्थ्य केन्द्र स्याना का किया औचक निरीक्षण

सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्याना का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक मेरठ मण्डल मेरठ डा राजेन्द्र कुमार ने औचक निरिक्षण किया | निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक मेरठ मण्डल मेरठ डा राजेन्द्र कुमार अस्पताल में रोगियों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया|

उन्होंने अस्पताल में घूमकर ओपीडी सेवाओं, भर्ती की सुविधा,प्रसव कक्ष,एमएनसीयू,पीकू वार्ड,दवाई वितरण एवं स्टोर,एक्सरे मशीन, प्रयोगशाला,ऑपरेशन थियेटर ,रोगी वार्ड एवं प्रसव कक्ष आदि का निरीक्षण किया | अस्पताल में भर्ती मरीजों से बात करके मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की | अस्पताल लड़ रिकॉर्ड के रखरखाव के रजिस्टर केक किये और विभिन्न पोर्टलों पर की जा रही रिपोर्टिंग की अपडेट स्थिति का आकलन किया|

उन्होंने स्टाफ को निर्देशित किया कि जन्म के समय पर ही मन्त्रा एप्प पर नवजात शिशु की एंट्री सुनिश्चित करें | कोविड एल वन सीएचसी स्याना पर स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का भी अपर निदेशक डा राजेन्द्र कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया और मॉक ड्रिल का अभी अवलोकन किया गया |


सीएचसी स्याना पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया |
अपर निदेशक मेरठ मण्डल मेरठ डा राजेन्द्र कुमार ने इसके बाद गांव रानापुर, घनसुरपुर और सराय में जाकर टीकाकरण के सत्रों का निरिक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए |

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राकेश चन्द्रा,डा सुधीर कुमार गुप्ता- उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डा वीके श्रीवास्तव- जिला मलेरिया अधिकारी,डा गौरव सक्सेना,डा हिमांशु वर्मा,भूपेन्द्र रावत,राकेश कुमार,सचिन कुमार,आदि उपस्थित रहे |