दीपक वर्मा@ शामली। कोतवाली पुलिस ने कैराना रोड स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया के निकट से चोरी की बैटरी, मोबाइल फोन व एक चाकू सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली के उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बीती रात कैराना रोड स्थित ऐरटी रोड पर गश्त कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को एक युवक प्लास्टिक का बोरा ले जाते दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह जंगल की ओर भाग खडा हुआ। पीछा करने पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक बैटरा, मोबाइल फोन व एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम राजेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश लुहार निवासी हींगोखेडी कंडेला थाना कैराना बताया। आरोपी ने बताया कि उसने उक्त बैटरा व मोबाइल फोन मंगल एंटरप्राइजेज से चोरी किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 6 लोगों फुरकान पुत्र शहीद निवासी गुलशननगर, साजिद पुत्र युनूस, शाहनवाज पुत्र मेहंदी हसन, शकील पुत्र शौकत निवासी कसेरवा, राजू तायल पुत्र धर्मपाल निवासी दयानंदनगर व रामचरण पुत्र वीरसिंह निवासी गांव खेडीकरमू का शांतिभंग में चालान किया है।
Related Posts
यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर खाकी की हरेदारी
कांवड़ यात्रा रोकने के लिए पुलिस ने तैयार किया खास प्लान बसों की रजिस्टरों में की जा रही एंट्री, सघन…
आदर्श मंडी थाने को किया गया सैनेटाइज, सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाने की अपील
दीपक वर्मा@ शामली। जिले में लगातार बढ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीएम व एसपी ने अधिकारियों को भी…
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल का जन्मदिन मनाया
दीपक वर्मा @ शामली। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल का जन्मदिन सोशल डिस्टेंस के साथ मनाया…
