दीपक वर्मा@ शामली। कोतवाली पुलिस ने कैराना रोड स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया के निकट से चोरी की बैटरी, मोबाइल फोन व एक चाकू सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली के उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बीती रात कैराना रोड स्थित ऐरटी रोड पर गश्त कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को एक युवक प्लास्टिक का बोरा ले जाते दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह जंगल की ओर भाग खडा हुआ। पीछा करने पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक बैटरा, मोबाइल फोन व एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम राजेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश लुहार निवासी हींगोखेडी कंडेला थाना कैराना बताया। आरोपी ने बताया कि उसने उक्त बैटरा व मोबाइल फोन मंगल एंटरप्राइजेज से चोरी किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 6 लोगों फुरकान पुत्र शहीद निवासी गुलशननगर, साजिद पुत्र युनूस, शाहनवाज पुत्र मेहंदी हसन, शकील पुत्र शौकत निवासी कसेरवा, राजू तायल पुत्र धर्मपाल निवासी दयानंदनगर व रामचरण पुत्र वीरसिंह निवासी गांव खेडीकरमू का शांतिभंग में चालान किया है।
Related Posts
भीषण गर्मी का प्रकोप बने रहने से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त
दीपक वर्मा@ शामली। गुरुवार को भीषण गर्मी का प्रकोप बने रहने से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त रहा। गर्मी के कारण…
आर्थिक तंगी से जूझ रहे ठेली व खोमचे वालों को बडी राहत
दोबारा रोजगार शुरू करने के लिए मिलेगा 10 हजार का ऋण-एडीएम7 प्रतिशत सब्सिडी के तहत मिले लोन की किश्त होगी…
स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी के दो रिश्तेदार कोरोना पाॅजिटिव निकले
दोनों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल में कराया गया भर्तीमौहल्ले को हाॅट स्पाॅट करने की तैयारी शुरूदीपक वर्मा@ शामली।…