हाॅट स्पाॅटों पर पुलिस तैनात, बढ रही सख्ती

माजरा रोड पर चार कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने से लोगों में भय
दीपक वर्मा@ शामली। शहर के माजरा रोड़ पर एक ही परिवार के चार लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मकान के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है लेकिन आसपास रहने वाले लोगों का आरोप है कि दोपहर बाद पुलिसकर्मियों के गायब हो जाने से लोगों में भय के साथ-साथ रोष भी बना हुआ है। वहीं विवेक विहार व दयानंदनगर स्थित हाॅट स्पाॅटों पर भी पुलिसकर्मियों का कडा पहरा है। किसी को हाॅट स्पाॅट के आसपास आने की अनुमति नहीं है। जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी के साथ बढती जा रही है। पिछले तीन दिनों के अंदर 24 कोरोना पाॅजिटिव केस मिल चुके हैं जबकि इनके संपर्कों में आने वाले लोगों को चिन्हित करने का काम भी जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया है। वहीं शहर के माजरा रोड पर आधा दर्जन के करीब कोरोना के केस मिल चुके हैं जिसके चलते इस इलाके में रहने वाले लोगों में भय बना हुआ है। शुक्रवार को माजरा रोड पर रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, हालांकि इस परिवार को पहले ही क्वारंटीन किया जा चुका था लेकिन कोरोना पाॅजिटिव निकलने के बाद उन्हें कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं एक अन्य पाॅजिटिव केस मौहल्ला दयानंदनगर में मिला है जिसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब उक्त स्थानों को सील करते हुए सैनेटाइजेशन के साथ-साथ बैरिकेटिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है। माजरा रोड पर मिले कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के मकान के बाहर सैनेटाइजर का छिडकाव किया गया है वहीं पुलिसकर्मियों की तैनाती भी कर दी गयी है, लेकिन आसपास रहने वाले लोगों का आरोप है कि सुबह के समय एक होमगार्ड ही ड्यूटी करता है लेकिन दोपहर बाद वह भी गायब हो जाता है जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है

वहीं गली के बाहर लगायी गयी बैरिकेटिंग के बीच से ही लोग अंदर व बाहर आते जाते रहते हैं। मौहल्ले में रहने वाले कुछ दुकानदार तो बैरिकेटिंग पार कर अपनी दुकानों को भी खोल रहे हैं जिससे अन्य लोगों में भय बना हुआ है। दूसरी ओर सुभाष चैंक, विवेक विहार व मौहल्ला दयानंदनगर में स्थित हाॅट स्पाॅटों पर भी पुलिस का कडा पहरा बना हुआ है। किसी भी व्यक्ति को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।