सुरेन्द्र भाटी @बुलन्दशहर कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला जामा मस्जिद निवासी जाहिद पुत्र फजलुर्रहमान के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी सहित लाखों के जेवरात चोरी कर लिया|
पीड़ित जाहिद ने पुलिस को सुचना में बताया कि वह 2 दिन पूर्व अपने मकान का ताला लगाकर टूंडला काम से गया हुआ था| रविवार को आसपास के लोगों ने उसको सूचना दी कि उसके मकान का ताला टूटा पड़ा है| सूचना मिलते ही वह अपने घर पहुंचा तो घर का नजारा देखकर पीड़ित के होश उड़ गए घर का सारा सामान फैला हुआ था तथा घर की अलमारी में रखे हुए 55 हजार की नगदी सहित सोने के कंगन सोने की चैन पेंडल सोने के दो ताबीज वह 4 जोड़ी पायजेब चोरी हो चुके थे |पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है|