सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर कोतवाली देहात की चोला रिपोर्टिंग चौकी पर दस दिन बाद कंम्प्यूटराईज्ड एफआईआर दर्ज होना शुरू हो जाएगी। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने रविवार रात चौकी का निरीक्षण कर प्रभारी को तैयारी करने के आदेश दिए। उधर शासन के आदेशानुसार चौकी को थाने बनाए जाने की योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है।कोतवाली देहात की रिपोर्टिंग चौकी चोला वेशक रिपोर्टिंग चौकी हैं। परंतु एफआईआर कोतवाली देहात में ही दर्ज होती हैं। जिसके लिए वादी को दर्ज रिपोर्ट की नकल लेने के लिए कोतवाली देहात जाना पड़ता हैं।
स्टाफ को भी ऑफिस संबंधी काम समेत अन्य कार्यों के लिए कोतवाली के चक्कर लगाने पड़ाते हैं। शासन ने बीते कुछ महीनों पहले प्रदेश की चौकियों को थाने बनाए जाने का आदेश दिया। जिसमें कोतवाली देहात की चोला चौकी को भी थाने बनाए जाने की कबायद शुरू हो गई। रविवार को चौकी पहुंचे एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने चौकी प्रभारी को दस दिन के अंदर कंम्प्यूटराईज्ड एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए। जिसके लिए सोमवार को कंम्प्यूटर रूम आदि बनाने की तैयारी शुरू हो गई।
चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह मलिक ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर कंम्प्यूटराईज्ड एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी हैं।