चोला थाने में नहीं सुनी गई महिला की फरियाद


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर चोला आज थाना जिला बुलंदशहर के गांव नगला बंसी निवासी चंचल पुत्री विक्रम ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मेरी शादी 20 नवंबर 2020 को खुर्जा नगर कोतवाली के गांव नगला इब्राहिमपुर में हुई थी मेरे पिता ने शादी में काफी पैसा खर्च किया था पर मेरे ससुराल वाले एक शिफ्ट कार और ₹100000 की एक लाख रूपये की नगद मांग कर रहे थे और मेरे साथ मारपीट कर रहे थे और मुझे 4 महीने का बेटा भी है और मेरे पति ने मेरे शरीर को सिगरेट से कई बार दाग दिया था।

अब ससुराल वाले मुझे बोलेरो गाड़ी में बैठा कर लाए और कहा ककोड़ क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी में चल रहे हैं और मुझे बहाने से मेरे गांव के पास उतार कर मारपीट कर छोड़ गई पीड़ित 29,12,2021 को परिजनों के साथ पहुंचकर थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी और पीड़िता ने चोला प्रभारी रामवीर सिंह से कहा कि मुझे गुम चोट आयि है हमने पुलिस से कहा कि आप मेरा मेडिकल करवाइए पर थाना प्रभारी चोला रामवीर सिंह ने हमें फटकार कर भगा दिया और हमने देखा कि मेरे ससुराल वाले तो थाना चोला प्रभारी के केबिन में बैठकर चाय पी रहे हैं हमें लगता है चोला प्रभारी ने मेरे ससुराल वालों से सांठगांठ कर ली है।

चोला पुलिस है ना ही मेरा चोटों का मेडिकल कराया और ना ही मेरा मुकदमा दर्ज कराया है अब हम मजबूर हैं चोला थाना प्रभारी के खिलाफ कप्तान ऑफिस पर धरना देने लिए