चौधरी चरण सिंह की 34वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 34 यूनिट रक्त दान कर दी श्रद्धांजलि

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 34वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम बिलसूरी में सत्यमन मानव सेवा संस्था एवं राष्ट्र चेतना मिशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्त दान शिविर में 34 लोगों ने रक्त दान कर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

साथ ही ग्रामवासियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चल रहे कोविड प्रतिरोधी वैक्सिनेशन के लिए भी प्रेरित किया गया। सभी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र एवं उपहार भेंट कर जीवन रक्षा के इस पुण्य कार्य के लिए आभार व्यक्त किया गया।
नियमित रूप से जरूरतमंद लोगों को रक्त सेवा के क्षेत्र में सक्रिय सामाजिक संस्था सत्यमन मानव सेवा एवं राष्ट्र चेतना मिशन ने आज चौधरी चरण सिंह की 34वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि के रूप में सिकंदराबाद रोड स्थित ग्राम बिलसूरी के प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान चन्द्र सिंह, सत्य मन मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष चौधरी अजय सिंह, राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह एवं गाँव में वैक्सिनेशन प्रभारी डॉ. हिमांशु चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संदीप चौधरी, रोहन चौधरी एवं अश्वनी चौधरी के प्रयासों से कई महिलाओं सहित कुल 34 यूनिट रक्त दान किया गया। साथ ही उसी प्राथमिक विद्यालय परिसर में ही संचालित हो रहे कोविड प्रतिरोधक वैक्सिनेशन में 120 लोगों के वैक्सीन भी लगवाई गयी।व्यवस्थाओं में प्रमुख रूप से ग्राम की जच्चा-बच्चा केंद्र प्रभारी सुधा चौधरी, अजय सिंह, हेमन्त सिंह, रोहन चौधरी, बीडीसी कुशल सिंह, संदीप चौधरी, उमेश कुमार, सवदेश चौधरी, अश्वनी चौधरी, जंग बहादुर सिंह, विशाल कुमार, तरुण चौधरी, विशाल गिरी, रवि पाल, अनुज शर्मा, नरेन्द्र सैनी आदि सम्मिलित रहे।