IN8@हिसार… स्थानीय राजगढ़ रोड पर स्थित बिजली कार्यालय के सामने गांव गंगवा व आस-पास की कालोनियों के लोगों ने बिजली समस्या को लेकर शांति पूर्वक रोष प्रदर्शन किया। रोष प्रदर्शन करने वालों में महिलाएं भी शामिल थी। इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनोज टाक के नेतृत्व में अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया। जिसमें मांग की गई कि गंगवा व आसपास की कालोनियों के लोगों को गांव में 24 घंटे पर्याप्त बिजली दी जानी चाहिए व गांव गंगवा व कालोनियों की बिजली सप्लाई को नवनिर्मित पॉवर हॉउस में जोड़ा जाना चिहिए। 24 घंटे बिजली ना आने के कारण लोगों में रोष है।
ग्रामीणों ने बताया कि गंगवा, चंद्रलोक व आसपास की कालोनियों में पर्याप्त बिजली नहीं आ रही है जिसके कारण गर्मी के दिनों में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर वे अधिकारियों से कई बार मिल चुके हैं परंतु कोई समाधान नहीं हुआ है इसी को लेकर आज सभी इलाकावासी राजगढ़ रोड पर स्थित बिजली कार्यालय में पहुंचे और यहां बिजली अधिकारियों के खिलाफ शांतिपूर्वक रोष प्रदर्शन किया।
कांग्रेस पार्टी के युवा प्रदेश सचिव मनोज टाक ने बताया कि लाइन लॉस 12 प्रतिशत है फि र भी उन्हें पर्याप्त बिजली मिलनी चाहिए। बिजली न होने के कारण लोगों को गर्मी के दिनों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव की महिलाओं ने बताया कि बार बार कट लगने से वह काफी परेशान हैं। इस मौके पर कश्मीर सैन, वार्ड 19 से पार्षद पिंकी शर्मा, नरेंद्र जालपा, जयप्रकाश सुथारा, मेहन्द्र मांझू, रामबाई, धनपति, सुरेंद्र टेलर, अजित टेलर, मीना, ईश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।