सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने एक युवक के विरुद्ध अपनी पुत्री के साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है पीड़ित ने बताया कि वह और उसका परिवार घर पर मौजूद नहीं था तभी मौका पाकर गांव का ही एक उसके घर में आ धमका युवक ने उसकी पुत्री को बाथरूम में स्नान करते समय बुरी नियत से दबोच लिया|
आरोप है कि आरोपित युवक ने जबरदस्ती करने का प्रयास किया लेकिन युवती के शोर मचाने पर आरोपी वहां से गाली गलौच करता हुआ धमकी देकर फरार हो गया पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।