सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर थाना सिकंद्राबाद क्षेत्र के गाँव मुरादाबाद मैं रहने वाली दो किशोरियों को कॉलेज आते जाते समय रास्ते मै दो मनचले युवक करते है छेड़ छाड़ कभी किशोरियों का दुपट्टा खिंचते हैं तो कभी कपड़ें नोचते हैं मनचले युवक एक कस्बा जहांगीराबाद के प्रवीन पुत्र कमल सिंह व प्रवीन का साला प्रवीन पुत्र नरेश निवासी ग्राम बेगमपुर थाना जहाँगीराबाद के रहनेवाले हैं मनचलों ने किशोरियों के पेपरों के दौरान किशोरियों को जान से मारने की धमकी भी दी हैं।
इस बारे मैं किशोरी इससे पहले भी 112 नं पर सिकायत कर चुकी हैं । लेकिन आरोपियों के खिलाफ पुलिस अब तक कोई सख्त करबाई नही कर पाई है जिस से सुबद्ध होकर किशोरियों ने SP देहात से लगाई हैं अपनी जान व ईज्जत की गुहार। एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।