जंगली सूअर ने दो लोगों पर हमला कर किया घायल एक कि मौत

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : ग्राम पिलखना में जंगली सूअर ने गांव में घुसकर दो लोगों पर हमला बोलकर घायल कर दिया घायलों को हॉस्पिटल ले जाते समय एक युवक की रास्ते में ही मौत हो गई सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घायल युवक का इलाज चल रहा है मिली जानकारी के अनुसार थाना नरौरा क्षेत्र के ग्राम पिलखना में 60 वर्षीय चौधरी राजपाल पुत्र लोकमन घेर से टॉयलेट करने के लिए जा रहे थे |

वैसे ही जंगली सूअर आ गया और हमला बोलकर घायल कर दिया चीख पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी चौधरी पप्पू उर्फ देवेंद्र सिंह पुत्र नाहर सिंह जगंली सूअर से बचाने के लिए आए तो उन पर भी सूअर ने हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया शोरगोल की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को हॉस्पिटल ले गए हॉस्पिटल ले जाते समय राजपाल सिंह की रास्ते में ही मृत्यु हो गई दूसरे घायल पप्पू उर्फ देवेंद्र सिंह को हॉस्पिटल में भर्ती कराकर उपचार किया जा रहा है|

यही नहीं पिलखना गांव के समीप तीस वर्षीय गीतम पुत्र शेर सिंह निवासी लक्ष्मपुर पर भी जंगली सूअर ने हमला बोला जो गम्भीर रूप से घायल है सूचना पाकर नरौरा थाने पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जंगली सूअर द्वारा किए गए हमले से आस-पास के गांव में तथा जंगल में खेत काट रहे किसानों में दहशत फैली हुई है ।