जनपद ईट निर्माता समिति की हुई सभा |



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज ब्लूमून होटल में जनपद ईट निर्माता समिति कि एक आम सभा हुई| जिसमें जिले के सैकड़ों भट्टे स्वामी उपस्थित रहे| गायत्री मंत्र का उच्चारण कर सभा प्रारंभ हुई जिसमें मुख्य विषय 1 अप्रैल से जीएसटी मे सरकार द्वारा किए गए बदलाव के विषय में चर्चा हुई|

नई योजनाओं से अवगत कराने के लिए, समिति ने बुलंदशहर ज्वाइंट कमिश्नर विभा पांडे को भी आमंत्रित किया गया था |विभा पांडे ने सभा में उपस्थित रहकर भट्ठा स्वामियों को बताया कि भटृॊं से अब समाधान योजना समाप्त कर दी गई है| इनपुट का लाभ लेने के लिए 12% जीएसटी ईंटों पर देनी होगी नोन इनपुट पर 6% जीएसटी भट्ठा स्वामियों को देनी होगी और भी नई योजनाओं के विषय में भट्ठा स्वामियों को ज्वाइंट कमिश्नर विभा पांडे ने जानकारियां दी |

उन्होंने कहा जनपद से सभी भट्टा स्वामी 31 मार्च तक का अपनी पक्की ईंटों का स्टॉक का विवरण भरकर 30 अप्रैल तक व्यापार कर कार्यालय में जमा करा दें |समिति के सचिव अनिल गर्ग ने महोदया का सभा में उपस्थित रहने के लिए आभार प्रकट किया| आगे भी नई जानकारियां देने के लिए विभा पांडे ने उपस्थित रहने का आश्वासन भट्टा स्वामियों को दिया| इस मौके पर अध्यक्ष वीर सिंह ,कोषाध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, ब्रजकिशोर, पुष्पेंदर सिंह, संजय गोयल ,सूरज यादव, सचिन अग्रवाल, मंगल सिंह, सुखबीर सिंह आदि मौजूद रहे|