संवाददाता@ पिनगवां : विधायक मामन खान इंजीनियर ने गर्मी के मौसम में बिजली व पानी की समस्या को देखते हुए मंगलवार को बिजली विभाग के एसई एसएस सांगवान व जन स्वास्थ विभाग के एसई जनकराज सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली और दोनों विभागों के सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि गर्मी के तपते हुए मौसम में उन्हें उनके क्षेत्र में बिजली पानी की पूरी आपूर्ति चाहिए। इतना ही नहीं अगर कोई समस्या व कोई फाल्ट होता है तो उसे तुरंत सही करने का काम करें। ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। आपको बता दें कि मंगलवार को नूंह के सर्किट हाउस में मामन खान इंजीनियर ने जन स्वास्थ्य विभाग के एसई जनकराज, एक्शईन फजल हुसैन ,एक्सईएन सरोहा ,एसडीओ अशोक कुमार, जई आबिद हुसैन व जई वली मोहम्मद सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र के गांव साकरस, नगीना, घाघस, कनसाली, करहेडी,साटावाडि,मांडी खेड़ा, जाटका शीशोना सहित कई दर्जन गांव में पानी की भारी समस्या है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जिन गांवों में रेनीवेल परियोजना के तहत पानी के टैंक बनाए हुए हैं, उन टेंको में या तो अभी तक लाइन नहीं बिछी है या फिर पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे क्षेत्र की महिलाओं को सर पर मटके रखकर दूर दराज से पानी लाना पड़ रहा है । इतना ही नहीं लोगों को दो दो हजार रुपए का टैंकर खरीद कर पानी डलवाना पड़ रहा है। जिससे उन्हें भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं विधायक मामन खान इंजीनियर ने एसई जनकराज से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें विभाग के शेड्यूल के हिसाब से भी पानी नहीं मिल पा रहा है। कई बार तो एक एक हफ्ते तक भी पानी की सप्लाई नहीं की जाती है। जिससे ग्रामीणों को भारी समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि गर्मी के तपते हुए मौसम में पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए उन्होंने क्षेत्र के गांवों का दौरा किया है। जिसमें लोगों ने भारी तादाद में पानी की समस्या से उन्हें अवगत कराया है। इस दौरान विभाग के एसई जनकराज और मौके पर सभी एक्सईएन ने विधायक को आश्वासन देते हुए कहा कि सभी गांवों में पानी की पूर्ण सप्लाई करते हुए जल्द से जल्द पीने के पानी की समस्या का समाधान कराया जाएगा। इतना ही नहीं जहां पर खारा पानी है, वहां मीठे पानी की सप्लाई कराई जाएगी और जहां भी नए बोर लगाने की आवश्यकता होगी वहां पर नए बोर लगाए जाएंगे । विधायक ने कहा कि जुलाई माह में होने वाली अगली बैठक से पहले इन सभी समस्याओं का समाधान कर लोगों को पानी की सप्लाई की जाए ताकि आगे की रूपरेखा तैयार कर सके और वो जनता की पीने के पानी की समस्या का समाधान करा सकें।
वहीं उन्होंने बिजली विभाग के एसई एसएस सांगवान व विभाग के एक्सईएन केएस चौहान की अध्यक्षता में बिजली विभाग के एसडीओ व जेई सहित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में बिजली के जर्जर तारों की हालत बद से बदतर है । जिनके बार बार टूटने से लगातार फाल्ट हो रहे हैं ,और कई कई दिन तक बिजली बाधित रहती है। इतना ही नहीं विभाग के अधिकारियों को उन्होंने अवगत कराते हुए कहा कि कई गांवों में बिजली के ट्रांसफार्मर व खंबे ना होने से ग्रामीणों को ढाणी व मोहल्लों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं कई बार तो बिजली की टंकी फूकने पर एक माह तक टंकी नहीं रखी जाती है। जिससे ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं विधायक मामन खान इंजीनियर ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर में अभी तक जिओ स्विच व अर्थिंग का भी समाधान नहीं किया गया है। जिससे गांवों में पूर्ण मात्रा में बिजली नहीं मिल पा रही है। उन्होंने विभाग के एसई सांगवान से कहा कि व जल्द से जल्द उनके क्षेत्र में बिजली की समस्या का समाधान करें। इतना ही नहीं उन्होंने भादस गांव के फिडर और रिठट गांव के बारे में भी बातचीत करते हुए जल्द ही उन्हें पूरा कराने की मांग की और साकरस गांव को भी अलग फीडर बनाने की मांग की । जिस पर विभाग के एससी ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द उनके क्षेत्र में बिजली की समस्या का समाधान करने का काम करेंगे। इस मौके पर बिजली विभाग के एक्सईएन एसके चौहान ,एसडीओ प्रमोद ,एसडीओ लियाकत ,जई मुदस्सिर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।