जल्द बनेगी अंसारी रोड की सड़क: ईओ। मोहल्ले वासियो ने ईओ को दिया ज्ञापन



सुरेंद्र सिंह भाटी बुलंदशहर जहांगीराबाद। नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा अंसारी रोड की बदहाल सड़क व जलभराव की समस्या से गुस्साये सेकड़ो मोहल्लेवासियों ने सपा जिला प्रवक्ता सुल्तान अंसारी के नेतृत्व में नगरपालिका पहुंच अधिशाषी अधिकारी अमिता वरुण को ज्ञापन देकर सड़क को बनवाने की मांग की है। ईओ अमिता वरुण ने मोहल्ला कायस्थवाड़ा अंसारी रोड की समस्या को गम्भीरता से लेते हुये आश्वाशन दिया कि जल्द ही आप की समस्या का समाधान किया जायेगा इसके लिए सड़क का स्टिमेड बनवाया गया है जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरु हो जायेगा। बताते चले कि मंगलवार को मोहल्ले वासियो ने नगरपालिका जलभराव व सड़क को बनवाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था ईओ के न होने पर प्रदर्शन कारियो ने लेखाकार उधम सिंह को बंधक बनाकर जमकर नारे बाजी की थी। है इसके बाद गुस्साये लोग ने पालिक चेयरमैन डॉ सूरजभान माहुर का आवास घेरा ओर सड़क व जलभराव की समस्याओं के समाधान की मांग की है। चेयरमैन के सड़क बनवाने पर पालिका में पैसे न होने की बात कही तो प्रदर्शन कारियो ने बुधवार को भी सपा जिला प्रवक्ता सुल्तान अंसारी के नेतृव में मोहल्ला कायस्थवाड़ा अंसारी रोड़ की सड़क को बनवाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन ईओ को सौप है जिसमे कहा गया कि कई सालों से बदहाल है जिस पर हर समय जल भराव कि समस्या बनी रहती है जिससे मोहल्ले वासी काफी परेशान है जब भी हल्की फुल्की बारिश आती है तो इस सड़क पर कई दिनों तक जल भराव की समस्या हो जाती है जिससे दुकानदार भी हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहते हैं जलभराव के कारण कोई खरीद दारी नही होती है।।ज्ञापन देने वालो में हाजी अख्तर, मास्टर जरीफ अंसारी, खुर्शीद आलम, छोटन खा, आकिल मिस्त्री, मास्टर खलील साबरी, सुरेंद्र वर्मा,भोला सिंह,अखलाक चौधरी,इरशाद अंसारी, अनस मलिक, जावेद सोनू चौधरी, मास्टर सलाउद्दीन, मास्टर अल्ताफ,जहीर अंसारी, यूसूफ सबरी आजरुद्दीन अली, मोनू जिंदल, सलीम अंसारी, अकबर अली,जुबैर अली,ऐसान अली समेत आदि मौजूद थे।