जहांगीरा बाद पुलिस कों मिली कामयाबी 3 पशु चोर पकड़े दों फरार 6 पशु हुये बरामद

सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जहांगीराबाद। कोतवाली पुलिस टीम कों मिली बड़ी सफलता 3 पशु चोरो कों पकड़ा, क्षेत्र में बरपा रहें थें। अपना आतंक, मौका पाकर दों फरार। कोतवाली पुलिस टीम कों मिली बड़ी कामयाबी तीन पशु चोर जोकि क्षेत्र में बनाते थें। अपना निशाना। कोतवाली प्रभारी अखिलेश यादव ने बताया की उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, एसपी देहात बीबी चौरसिया व क्षेत्रधिकारी रमेशचंद त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर 3 पशु चोरो कों धरदबोचा।

उन्होंने बताया की तीनो पशु चोरो ने अपना नाम कल्याण पुत्र देशराज, हरीश चंद्र पुत्र मटरु, संजय पुत्र देशराज बताया। मौका पाकर उनके दों शातिर किस्म के अभियुक्त फरार हों गये।पकड़े गए तीनो अभियुक्त से 6 पशु भी बरामद हुये। सभी पर आसपास के थानो में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हें। पुलिस टीम में एसआई विनोद कुमार, रुस्तम सिंह, सिपाही सुधीर शर्मा, अमित कुमार, प्रवीण कुमार शादाब खान आदि मौजूद रहें।