जाको राखे साइयां मार सके ना कोय बाल न बांका कर सके जग बैरी होय


सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर निवासी मोहम्मद साकिब बुलंदशहर से रोहिणी सेक्टर 5 राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल जा रहे थे लुहार्ली टोल प्लाजा से 200 मीटर पहले सिकंदराबाद की तरफ सेथली चौकी के पास होंडाई क्रेटा गाड़ी डिसबैलेंस होने के कारण 4-5 पलटी लेते हुए रोड पर घूमती गई और डिवाइडर से टकराकर रुकी। रोड पर चल रहे हैं

अन्य यात्रियों ने दौड़कर गाड़ी पर पहुंचे शीशा तोड़कर चारों व्यक्तियों को बाहर निकाला चारों लोगो चोटे लगी मोहम्मद साकिब ने बताया कि हम ग्राम करौली मोहल्ला बुलंदशहर से राजीव गांधी हॉस्पिटल रोहिणी के लिए जा रहे थे मेरे पिता कैंसर पीड़ित है जिनको आज रोहिणी के राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती करना था अचानक से गाड़ी होंडाई क्रेटा डिसबैलेंस हो गई जिसके कारण ये हादसा हुआ जिस समय हादसा हुआ मेरे पिता मैं और मेरी अम्मी गाड़ी मे थे ड्राइवर गाड़ी चला रहा था|

जैसे ही गाड़ी सेथेली चौकी के पास पहुंची रोड पर कार्य प्रगति पर होने के कारण अचानक से गाड़ी डिसबैलेंस हो गई और पलट गई। रोड पर चलने वाले अन्य यात्रियों ने सिकंदराबाद थाना अध्यक्ष राज्यपाल सिंह तोमर को सूचना दी राजपाल सिंह तोमर द्वारा तत्काल गाड़ी भेज कर पीड़ितों को नजदीकी हॉस्पिटल भिजवा कर गाड़ी को रोड से हटवाया।

सिकंदराबाद कोतवाली थाना अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर ने बताया की गाड़ी पलटने की सूचना 112 पर भी मिली थी 112 दूर होने के कारण खुद से पहुंचकर पीड़ित परिवार की मदद की।