कोरोना संक्रमण से लोहा कारोबारी की मौत

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से लोहा कारोबारी की मौत हो गई। राजनगर में रहने वाले 64 वर्षीय लोहा कारोबारी की सोमवार की सुबह अस्पताल में मौत हो गई। तबीयत खराब होने पर उन्हें मैक्स पटपडग़ंज दिल्ली में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया कि जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी। अस्पताल प्रबंधन ने कारोबारी का शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता का कहना है कि अभी मृतक के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है लेकिन अगर कोरोना से मौत हुई है तो शव का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही किया जाना चाहिए था,परिजनों को शव नहीं देना चाहिए। सीएमओ ने कहा कि शव सौंपने से संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। टीम भेजकर मामले की जानकारी की जा रही है, साथ ही संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारंटीन कर सैंपल लिया जाएगा।

अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से गाजियाबाद में 16 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि स्वास्थ विभाग ने अब तक सिर्फ 4 मौत को कोरोना वायरस से संक्रमित मौत माना हैं। बता दें कि कोरोना की चपेट में आए लोहा कारोबारी विनोद कुमार गुप्ता है। लोहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता के भाई हैं।