IN8@पटौदी…..अनाज मंडी जाटौली में शनिवार को बाजरा बेचने पहुंचे किसान सरकार द्वारा 27 नवंबर को ही खरीद बंद कर दिए जाने से ठगा सा महसूस कर रहे है। जबकि सरकार ने ही उनकी बारी 28 नवंबर को दी हुई थी। अभी 325 किसानों का बाजरा एक बार भी नही खरीदा गया है। सैकड़ों किसानों का दोबारा नंबर नही आया है। बाजरा खरीद बंद होने पर किसानों ने भारतीय किसान संघ के प्रदेशाध्यक्ष मास्टर ओमसिंह की अध्यक्षता में शनिवार को अनाजमंडी जाटौली में बैठक कर अपना रोष जताया है। शनिवार कोजाटौली अनाजमंडी में बाजरा लेकर पहुंचे किसान देवेंद्र, प्रताप, भूपेंद्र, पूनम कुमारी, अजीत सिंह, रवि चौहान व भरत सिंह आदि ने कहा कि उन्हें बाजरा बेचने के लिए 28 नवंबर की तारीख दी गई थी। वे शनिवार को बाजरा लेकर मंडी में पहुंचे तो पता चला है कि सरकार ने कल से खरीद बन्द कर दी है।
भारतीय किसान संघ के प्रदेशाध्यक्ष मा. ओमसिंह ने बताया कि करीब 325 किसानों का एक बार भी नम्बर नही आया है। इसके अलावा 5 एकड़ से अधिक बाजरा बोने वाले भी सैंकड़ों किसानों का दोबारा नंबर नही आया है। सरकार द्वारा बाजरा खरीद बंद करने से अन्नदाता ठगा सा महसूस कर रहा है। जबकि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जाटौली अनाजमंडी में खड़े होकर रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसान का दाना दाना खरीदने का वादा किया था। उन्होंने सरकार से तुरंत बाजरा खरीद शुरू करने की मांग की है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बाजरा खरीद चालू नही हुई तो किसान आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा। हालांकि मार्किट कमेटी सचिव नरेंद्र यादव ने खरीद से वंचित किसानों की सूची भेजकर सरकार को सारे मामले से अवगत करा दिया है।