परिवहन मंत्री ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

IN8@पलवल… परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी को मार्च पास्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। उन्होंने मार्च पास्ट में आईटीआई की टुकड़ी को द्वितीय स्थान तथा हरियाणा महिला पुलिस टुकड़ी को तृतीय स्थान आने पर सम्मानित किया। नेशनल एनथम के लिए आरोही मॉडल स्कूल गदपुरी के प्रतिभागियों, रंगोली में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैम्प पलवल शहर, बी.के. वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल व सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।
स्वतन्त्रता दिवस समारोह 2020 के अवसर पर सराहनीय कार्य करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। मंत्री ने होडल के हिमांशु जैन को संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2019 मे चतुर्थ स्थान प्राप्त कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयन पर उपलब्धि, पलवल की कुमारी निशा को संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2019 मे चयन पर उपलब्धि, स्वीट ऐन्जल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, पलवल की कुमारी संजू को कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय मे 500 अंको में से 494 अंक लेकर हरियाणा राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया और इस छात्रा को मुख्यमन्त्री हरियाणा द्वारा प्रशस्ती पत्र देकर भी सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कोविड-19 महामारी के दौरान जिला में जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन, खाने क पैकेट, दवाई, मास्क, सैनेटाइजर आदि वितरण करवाने में जिला प्रशासन का सहायोग करने का सराहनीय कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओं को भी सम्मानित किया, जिनमें करूणामयी सोसायटी पलवल के मनोज छाबडा, रोटरी क्लब पलवल संस्कर की डा. अंजलि जैन एवं सचिन जैन, भारत विकास परिषद के अनिल मोहन मंगला, क्लीन एवं स्मार्ट पलवल की नमिता तायल, राधास्वामी सत्संग पलवल के तेजपाल लोहिया, वैश्य अग्रवाल सभा पलवल के ओमप्रकाश गुप्ता, अलाइन्ज क्लब पलवल के मनीष जैन, गुरूद्वारा सिंह सभा पलवल के परमिंद्र सिंह, ग्यारह तारीख वाले के अमन शर्मा, किरन सर्व परमार्थ के महेंद्र कुमार, आर.एस.एस. के भारत शर्मा, लार्ड बुद्धा सोसायटी पलवल के धनश्याम रोहिल्ला, सर्र्वं कल्याण सेवा समिति की यश्मा सिंह, सेवा समिति पलवल के देवेंद्र गुप्ता, सम्भार्या फाउंडेशन के अभिषेक देशवाल, सोनू नव चेतना फाउंडेशन के डा. दुर्गेश शामिल हैं।
इसी क्रम में परिवहन मंत्री ने कोरोना फाइटर्स को भी सम्मानित किया, जिनमें मोती कॉलोनी निवासी देशराज मंगला, कृष्णा कॉलोनी निवासी दर्शन कुमार, सिविल लाइन निवासी नवीन व गांव हसनपुर निवासी प्रियंका एवं राधा कॉलोनी निवासी सविता शर्मा शामिल है।
इस अवसर पर पलवल के विधायक दीपक मंगला, पृथला के विधायक नयनपाल रावत, जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर, उपायुक्त नरेश नरवाल, पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत, अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठ, एसडीएम पलवल कंवर सिंह, नगराधीश दिनेश, जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग पलवल के सचिव के.के. यादव, सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठ, जिला परिषद की चेयरपर्सन आशावती, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, जजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र, भाजपा महामंत्री पवन अग्रवाल, मुकेश सिंगला, पूर्व विधायक रामरत्न सहित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।