सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से शिकारपुर विकास खंड के अंतर्गत निर्वाचन हेतु पोलिंग पार्टी रवानगी, मतपेटिका प्राप्ति स्थल, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल इत्यादि के सम्बन्ध में ब्लॉक शिकारपुर कार्यालय एवं शम्भूनाथ इंटर कॉलेज में बनाये जाने हेतु की जा रही तैयारियो का डीएम रविन्द्र कुमार, एवं एसएसपी संतोष कुमार सिंह, ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक जानकारी हासिल की शिकारपुर ब्लॉक कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया हेतु न्याय पंचायतवार खिड़कियों पर नाम अंकित करने एवं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिग से खड़े होने के लिए गोले भी बनाते हुए समुचित व्यवस्था की गई है|
उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम के लिए कक्षों का चिन्हांकन करते हुए मरम्मत कार्य कराने तथा कक्ष के बाहर न्याय पंचायत का नाम चस्पा करते हुए मत पेटिका को रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए जिससे मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो साथ ही स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष में मत पेटिका ले जाने के लिए बैरिकेटिंग करायी जाए तथा सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल एवं सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी करायी जाए |
इसके साथ ही साफ सफाई, पेयजल आदि की व्यवस्था भी की जाए मतगणना स्थल पर एजेंटों प्रत्याशी के आने के मार्ग की बैरिकेटिंग कराये जाने एवं सोशल डिस्टेंसिग से बैठने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाए पोलिंग पार्टी रवाना एवं मत पेटिका प्राप्ति स्थल पर समुचित व्यवस्था भी समय से सुनिश्चित करायी जाए|
वाहनों की पार्किंग हेतु भी स्थल का चिन्हांकन कर वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से खड़ा कराया जाए इस अवसर शिकारपुर एसडीएम वेदप्रिय आर्य, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, एस आई मनोज कुमार, एस आई पप्पू सिंह, बीडीओ सहित सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे ।